‘पड़ोसी मुल्कों को हिंदुओं को खोज-खोजकर मारा जा रहा है’, सीएम योगी बोले- सनातन के लिए एकजुट होना जरूरी

‘पड़ोसी मुल्कों को हिंदुओं को खोज-खोजकर मारा जा रहा है’, सीएम योगी बोले- सनातन के लिए एकजुट होना जरूरी

पड़ोसी देशों में हिंदुओं को खोज-खोज कर मारा जा रहा है. मठ-मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. हमें इतिहास से सीख लेना होगा. हमें सनातन की रक्षा के लिए अब एक होना होगा. यह कहना है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का. बुधवार को बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा की सीएम योगी ने आलोचना की.

बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने दिगंबर अखाड़े में राम मंदिर आंदोलन के महानायक रामचंद्र दास परमहंस की मूर्ति का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि स्वामी ने पूरा जीवन राम जन्मभूमि के लिए समर्पित कर दिया. राम मंदिर के लिए उन्होंने अपने जीवन को ही अपना मिशन बना लिया. मुझे ऐसे व्यक्तित्व वाले व्यक्ति की मूर्ति की स्थापना का सौभाग्य मिला. उनकी मूर्ति को देखकर ऐसा लग रहा है कि वे अभी कुछ बोलने वाले हैं. उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि गोरक्षापीठ और दिगंबर अखाड़ा एक-दूसरे के पूरक हैं. आज पूरे देश में अयोध्या के लोगों को सम्मान मिल रहा है. उनके सम्मान को अब सुरक्षित करना होगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि परमहंस जी बहुत खुश होंगे क्योंकि उनका आंदोलन सफल हो गया है. पीएम मोदी को भी उनका आशीर्वाद मिला है. आत्मा अमर है, उसे कोई नहीं मार सकता. परमहंस जी एक बार दिगंबर अखाड़े में विराजमन हो गए हैं. परमहंस जी मेरे गुरु थे. परमहंस जी की सरलता के बारे में कोई नहीं जानता है. वे हमेशा आदर्शों और मूल्यों के लिए खड़े रहे.

बांग्लादेश में कई हिंदू घरों को जलाया

बांग्लादेश में हिंदुओं को रहना दूभर हो गया है. 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और व्यापारों को निशाना बनाया जा रहा है. बांग्लादेश के अखबार द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार शाम तेलीपारा गांव में रहने वाले पूजा उद्यापन परिषद के सचिव प्रदीप चंद्र रॉय के घर पर प्रदर्शनकारियों ने खूब तोड़फोड़ की और लूटपाट की. प्रदर्शनकारियों ने परिषद के नगरपालिका सदस्य मुहिन रॉय की एक कंप्यूटर दुकानों में भी लूटपाट की. कालीगंज उपजिले के चंद्रपुर गांव में भी हिंदू परिवारों को लूटा गया. पड़ोसी देश में हिंदुओं से इतनी नफरत है कि हाटीबंधा जिले के सरदुबी गांव में कल रात 12 हिंदुओं के घरों को फूंक दिया गया.


विडियों समाचार