हिंदू ही हैं जम्मू-कश्मीर के मुसलमान , गुलाम नबी आजाद का बयान हुआ वायरल

हिंदू ही हैं जम्मू-कश्मीर के मुसलमान , गुलाम नबी आजाद का बयान हुआ वायरल

नई दिल्ली:  जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व सीएम और राज्यसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाम नबी आजाद को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान सामने आया है. पूर्व कांग्रेस (Congress) नेता आजाद इस वीडियो में ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर के सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे. उन्होंने कहा कि जबरदस्त इन हिंदुओं का धर्म बदला गया था. यही नहीं गुलाम नबी आजाद ने ये भी कहा कि, जम्मू-कश्मीर के सभी वर्तमान मुसलमान हिंदू धर्म में ही पैदा हुए थे.

गुलाम नबी आजाद का ये वीडियो जम्मू-कश्मीर के डोडा का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोडा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के मुसलमानों को लेकर बड़ी बात कहते नजर आ रहे हैं.

1500 साल पहले आया इस्लाम
वीडियो में गुलाम नबी आजाद कह रहे हैं कि हिंदू धर्म इस्लाम से काफी पुराना है. उन्होंने कहा कि भारत में इस्लाम धर्म की उत्तपत्ति 1500 साल पहले हुई है. जबकि हिंदू धर्म इससे कहीं वर्षों पुराना है. उन्होंने कहा कि, घाटी में सब कश्मीरी पंडित हुआ करते थे. इनका धर्म बदला गया और ये मुसलमान बन गए. उन्होंने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में इस्लाम महज 600 वर्ष पुराना है यानी 6 शताब्दी के पहले यहां कोई भी मुसलमान नहीं था.

मजहब की राजनीति गलत
आजाद पार्टी के चीफ गुलाम नबी आजाद ने कहा कि, मजबह की राजनीति पूरी तरह गलत है. धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वाले भी गलत हैं. ऐसे लोग हमेशा कमजोर होते हैं. हिंदू अगर पूजा पाठ करे तो मुस्लिम नमाज पढ़े इसमें क्या अलग है. इंसाफ को किसी भी कीमत पर धर्म के नाम पर नहीं बांटा जा सकता. इसी तरह विकास का भी कोई धर्म नहीं होता.

बीते वर्ष बनाई नई पार्टी

बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने बीते वर्ष कांग्रेस का हाथ छोड़कर अपनी नई पार्टी बना ली. इस पार्टी को उन्होंने आजाद पार्टी नाम दिया. हालांकि लंबे समय तक ये अटकलें चलीं वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कांग्रेस से अलग होने के पीछे गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की रीति और नीति को जिम्मेदार बताया था. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की भी कड़ी आलोचना की थी. बीते वर्ष गुलाम नबी के पार्टी से अलग होने के बाद ही 7 सितंबर को राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का आगाज किया था.


विडियों समाचार