भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने और योगी की जीत पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी

- प्रदेश के लिए योगी आदित्यनाथ ही उपयोगी: अजय शर्मा
देवबंद [24CN]: भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारी मतों से विजयी प्राप्त होने पर हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ खुशी मनाई। साथ ही श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाया।
शुक्रवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता नगर अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक नगर स्थित शिव पार्क में इकट्ठा हुए। यहां से वह ढोल नगाडों के साथ नारेबाजी करते हुए जुलूस के रुप में देवीकुंड स्थित श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी पहुंचे और माता को प्रसाद चढ़ाकर चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने पर सीएम योगी की जीत पर खुशी मनाई। अजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने प्रचंड बहुमत देकर साबित कर दिया है कि उन्हें भाजपा और योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है। प्रदेश के लिए योगी ही उपयोगी हैं। इसमें ब्लॉक अध्यक्ष निर्वेश, ब्लॉक प्रभारी विकास राणा, नगर प्रभारी आदेश त्यागी, मनोज शर्मा, ओम राणा, लच्छीराम और विवेक आदि मौजूद रहे।