हिंदू योद्धा परिवार ने किया युवाओं को नशे के प्रति जागरूक

हिंदू योद्धा परिवार ने किया युवाओं को नशे के प्रति जागरूक
  • सहारनपुर में युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करते हिंदू योद्धा परिवार के पदाधिकारी।

सहारनपुर। हिंदू योद्धा परिवार के तत्वावधान में जनपद सहारनपुर को नशे से मुक्त करने के लिए नशा मुक्ति अभियान शुरू किया गया है ताकि लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराकर नशे के प्रति जागरूक किया जा सके।

हिंदू योद्धा परिवार के संस्थापक चौ. विश सिंह काम्बोज ने बताया कि उनका संगठन हिंदुओं के घर-घर जाकर उन्हें नशे के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसके साथ-साथ नुक्कड़ कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्मैक का नशा पड़ोसी देश पाकिस्तान व चीन की देन है जो अवैध रूप से भारत में स्मैक भेज रहे हैं ताकि भारत के हिंदू नशे में अपनी जवानी खराब कर सकें।

इस दौरान राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष वर्षा पाराशर, विशाल शर्मा, निशा जैन, निधि, निशांत चौहान, अरूण मिश्रा, प्रशांत, होलेंद्र राणा, तुषार मारवाह, शगुन अरोड़ा, हरप्रीत कौर, मिनाक्षी जैन, गौरव कश्यप, आशु सैनी, शैंकी, वणिता गोयल, सपना सेन, विशु सिंह, राजवती, सुमन मिश्रा, राहुल आर्य, अंश शर्मा, हिना आदि मौजूद रहे।