‘हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता’, अमित शाह के बयान पर संजय राउत ने की टिप्पणी

‘हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता’, अमित शाह के बयान पर संजय राउत ने की टिप्पणी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कल राज्यसभा को संबोधित किया। इस दौरान राज्यसभा में अपने संबोधन में अमित शाह ने बयान देते हुए कहा था कि ‘एक हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता है।’ अमित शाह के इस बयान पर शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने बयान दिया है। संजय राउत ने कहा, “एक आतंकवादी का कोई जाति या धर्म नहीं होता। पाकिस्तान के लोग कुलभूषण यादव को आतंकवादी, हिंदू आतंकवादी कहते हैं। हम इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। सरकार को पाकिस्तान को बताना चाहिए कि वह हमारा नागरिक है और उसे रिहा करवाना चाहिए।”

 

खडसे के दामाद की गिरफ्तारी पर बोले संजय राउत

इससे पहले मादक पदार्थ मामले में एकनाथ खडसे के दामाद की गिरफ्तारी के एक दिन बाद, शिवसेना (उबाठा) के सांसद संजय राउत ने दावा किया था कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री को भाजपा नेता गिरीश महाजन को कथित ‘हनी ट्रैप’ कांड से जोड़ने के लिए निशाना बनाया जा रहा है। राउत ने दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि वह राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के परिवार के सदस्यों को निशाना बना रही है और उन्हें बदनाम कर रही है।

राउत बोले- पूरा मामला संदिग्ध है

राउत ने खडसे का स्पष्ट संदर्भ देते हुए दावा किया कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री के घर पर हमला उनका मुंह बंद करने के लिए किया गया। एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे का विवाह प्रांजल खेवलकर से हुआ है। पुलिस ने शनिवार देर रात पुणे के एक अपार्टमेंट में हो रही कथित ‘ड्रग पाटी’ पर छापा मारा और दावा किया कि मौके से मादक पदार्थ, हुक्का और शराब जब्त की गई है। पुलिस ने इस मामले में खेवलकर को छह अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया। रोहिणी खडसे शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की महाराष्ट्र में महिला इकाई की अध्यक्ष हैं। राउत ने कहा कि पूरा मामला ही संदिग्ध है।