बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहें अत्याचार के विरोध में हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहें अत्याचार के विरोध में हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला
  • सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर बंगलादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंकते हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता।

सहारनपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया तथा बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुश का पुतला दहन किया  और प्रधानमंत्री को  सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कार्यकर्ता हकीकत नगर रामलीला ग्राउंड में एकत्रित हुए और वंहां से जुलूस के साथ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट तिराहे पर पहुंचकर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुश का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए प्रांत बलोपासना प्रमुख हरीश कौशिक ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद इस्लामी जिहादी गतिविधियां निरंतर बढ़ती जा रहीं हैं और उनके निशाने पर हिंदुओं के मंदिर, व्यावसायिक केंद्र, महिलाएं, संपत्ति, शासकीय कर्मचारी एवं पत्रकार ही रहते हैं। हिंदू प्रताड़ना की वीभत्स घटनाएं प्रति सप्ताह होती रहती हैं। यह सारा घटनाक्रम पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने हुआ और उन्होंने इसे रोकने की कोई चेष्टा नहीं की। यह घटना बहुत ही वीभत्स एवं शर्मनाक है।

महानगर मंत्री रविश काम्बोज ने कहा कि बांग्लादेश का पूरा प्रशासन और समाज हिंसक और बर्बर इस्लामी जिहादी तत्वों के हिंदू विरोधी नंगे नाच पर मौन साधे हुए है और निष्क्रियता से उन्हें प्रोत्साहित ही कर रहे हैं। उन्हांेने मांग करते हुए कहा कि हिंदू विरोधी हिंसा पर रोक लगेे, इनके अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही कर उन्हें सजा देने और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के लिए भय और शोषणमुक्त वातावरण बनाने की मांग करता है एवं भारत सरकार से भी बांग्लादेश के मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग करता है।

इस दौरान रमेश चंन्द शर्मा, प्रीत बहादुर सिंह, अभिषेक पंडित,  ललित शर्मा, शक्ति राणा, शानू, तुली महाराज रामदास जी,  अनमोल, जय राणा,  डमरु, बसंत, नितिन शरद समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Leave a Reply