उदयनिधि स्टालिन के बयान के विरोध में हिंदू संगठनों ने किया पैदल मार्च, सौंपा ज्ञापन
- सहारनपुर में अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरू दीपांकर महाराज के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता।
सहारनपुर। विश्व हिंदू महासंघ व वंदेमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट के बैनर तले हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरू दीपांकर महाराज के नेतृत्व में तमिलनाड़ु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म का नरसंहार करने और सनातन धर्म की तुलना कोरोना से करने के विरोध में पैदल मार्च निकालकर विरोध किया तथा केंद्र सरकार से उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की।
विश्व हिंदू महासंघ, वंदे मातरम एक चिंगारी ट्रस्ट के बैनर तले विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुए जहां से वे अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरू दीपांकर महाराज के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा तमिलनाड़ु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के प्रति की गई अशोभनीय टिप्पणियों के विरोध में मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की। इस दौरान भारी संख्या में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
