पाकिस्तान आतंकवाद द्वारा किये गए हमले के विरोध मे हिंदू संगठनों ने दहन किया पुतला

- सहारनपुर में पाकिस्तान का पुतला फूंकते हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता।
सहारनपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए पाकिस्तान आतंकवाद द्वारा हिंदुओं पर कायराना हमले के विरोध मे आज सहारनपुर के नवाबगंज चैक पर हिंदू समाज द्वारा पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया और गहरा रोज प्रकट किया पाकिस्तान के इस हमले से संपूर्ण हिंदू समाज आग बबूला है, हिंदू समाज पाकिस्तान को चेतावनी देता है कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतो से बाज ना आया तो पूरा देश सडक़ों पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेगा हिंदू समाज केंद्र सरकार से आग्रह करता है कि पाकिस्तान पर जल्द से जल्द स्ट्राइक कर उसे मुंह तोड़ जवाब दे सभी हिंदू समाज में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुतला दहन कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता आशु निरंकारी, हिंदू नेता जितेन, आशु सेठी, सचदेवा, सूरज पंडित, आशु सेठी, रौनक दुग्गल, हितेश शर्मा, शुभम कटारिया, रिंकू पाहुजा, काका मिगलानी, संचित अरोड़ा, प्रबल खन्ना, अभिषेक अरोड़ा, रोहन हिन्दू आदि उपस्थित रहे। इसके अंलावा हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने हकीकत नगर चैक रामलीला ग्राऊंड मे पहलगाम कश्मीर में इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा की गई नृशंस हत्याओं के विरोध में इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर हिंजामं के प्रांत अध्यक्ष ठाकुर सूर्यकांत सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस प्रकार से निहत्थे पर्यटकों पर हमला करके हत्याएं की गई है, हिंजामं इस कुकृत्य की घोर निंदा करता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि कहा पहलगाम में 26/11 की तरह भारत राष्ट्र व उसके हिंदुओं पर सीधा हमला हुआ है। अब पाकिस्तान के विरूद्ध सैन्य युद्ध छेडऩा अति आवश्यक हो गया है, अन्यथा दुनिया भारत को कायर देश कहेगी। ईंट का जवाब पत्थर से देना ही पहलगाम केघ् बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर रजत गोयल, शिवम जोगी, कुलदीप राणा, बीर सिंह चैहान, राम केवल यादव, मनोज तिवारी, जसवंत चैहान, महेंद्र शाह, अवल सिंह कांबोज आदि मौजूद रहे।