हिंदू जागरण मंच ने निकाली अखंड भारत संकल्प यात्रा
![हिंदू जागरण मंच ने निकाली अखंड भारत संकल्प यात्रा](https://24city.news/wp-content/uploads/2023/08/14spur5.gif)
- सहारनपुर में अखंड भारत संकल्प यात्रा रैली निकालते हिंजामं कार्यकर्ता।
सहारनपुर। हिंदू जागरण मंच के बैनर तले हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा अखंड भारत संकल्प यात्रा रैली निकालकर लोगों को अखंड भारत निर्माण के प्रति जागरूक किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी विकास खंडों व कस्बों के हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बाइकों पर सवार होकर मिशन कम्पाउंड स्थित खेमका सदन पहुंचे जहां से अखंड भारत संकल्प यात्रा के रूप में विभिन्न मार्गों से होती हुई रैली पुल खुमरान स्थित शहीद भगतसिंह चौक पर जाकर सम्पन्न हुई।
इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के प्रांत सहसंयोजक ठा. सूर्यकांत सिंह ने कहा कि विभाजन की त्रासदी का स्मरण जरूरी है। इतिहास को न तो भुलाया जा सकता और न ही छिपाया जा सकता।
भारत के विभाजन ने मानवता की ही हत्या नहीं की थी बल्कि विचारों की भी हत्या की थी। उन्होंने कहा कि यदि 15 अगस्त को मिली आजादी एक ऐतिहासिक घटना है तो 14 अगस्त को विभाजन की त्रासदी एक ऐतिहासिक दुर्घटना है। 14 अगस्त 1947 को विभाजन का दंश एक कभी न भरने वाला घाव दे दिया।
रैली को महानगर अध्यक्ष अनिल अरोड़ा, महंत मदन दास, सुंदर दास, प्रदीप धवन, प्रदीप ठाकुर, अश्विनी शर्मा, मांगेराम त्यागी, राजकुमार शर्मा, भानूप्रताप सिंह, अविनाश सिंह, कुलदीप राणा, धर्मपाल कश्यप, रामपाल कोरी, वीरेंद्र चौहान, वंश, अभिषेक, हर्ष डाबर, रजत गोयल, अपनेश चौहान, राधेश्याम पुंडीर, वीरसिंह चौहान, शिवम जोगी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।