हिंदी दिवस पर ‘हिंदी हमारी पहचान है’ विचार गोष्ठी का आयोजन

हिंदी दिवस पर ‘हिंदी हमारी पहचान है’ विचार गोष्ठी का आयोजन
  • सहारनपुर में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करता वक्ता।

सहारनपुर। सामाजिक संस्था सारंग के तत्वावधान में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी हमारी पहचान है विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी में काम करने का आह्वान किया गया तथा हिंदी के महत्व को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

जनक नगर स्थित एम.जी.एम. स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 11 की छात्रा अलीशा ने हिंदी दिवस पर हृदयस्पर्शी कविता पाठ कर सभी को प्रभावित किया। वहीं छात्राओं परिधि सैनी, आदिभा और प्रियांशी ने हिंदी भारत के माथे की बिंदी विषय पर अपने विचार रखे, जिन्हें श्रोताओं ने जोरदार तालियों से सराहा। अध्यापक कमल कुमार और नमिता ने कहा कि हमें हिंदी का प्रयोग अपने जीवन में अधिक से अधिक करना चाहिए। सारंग संस्था के महासचिव रवि बख्शी ने हिंदी को राष्ट्र की आत्मा बताते हुए इसे दिल से अपनाने का आह्वान किया।

प्रधानाचार्य सौरभ कुमार सिंघल ने कहा कि हिंदी की प्रगति तभी संभव है जब हम सेवा और प्रेम भाव से मिलकर इसके लिए काम करें। साहित्यकार रमेश चंद्र छबीला ने कहा कि हिंदी दिवस मनाने के साथ हमें हिंदी को आत्मा की तरह जीना होगा। इस अवसर पर रामकुमार शर्मा, जेबा और असरा ने भी अपने विचार साझा किए। इस दौरान प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सारंग सामाजिक संगठन के कोषाध्यक्ष एडवोकेट अरुण सूरी ने किया।