Himachal Election: थोड़ी देर में मतदान, 412 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी कैद
New Delhi : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. थोड़ी देर में मतदान भी शुरू हो जाएगा. हिमाचल प्रदेश में 412 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदाता ईवीएम के हवाले कर देंगे. हिमाचल प्रदेश में 9 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे. बहरहाल, हिमाचल प्रदेश में चुनाव के लिए 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से तैयारियों की खबरें भी सामने आ रही हैं. इस बीच मंडी जिले के सिराज विधानसभा के मंतदान केंद्र-44 औहानी में मॉक पोलिंग की गई.
हिमाचल प्रदेश में 30 हजार जवान तैनात
हिमाचल प्रदेश चुनाव में प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए 30 हजार जवानों की तैनाती की गई है. राज्य में केंद्रीय बलों की संख्या बढ़ाई गई है.