अब तक गया में सबसे अधिक मतदान, बुजुर्ग मतदाताओं में भी दिखा उत्साह

अब तक गया में सबसे अधिक मतदान, बुजुर्ग मतदाताओं में भी दिखा उत्साह

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम चरण की वोटिंग शुरू हो गई है।इसको लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह से ही लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। आज की वोटिंग से 20 जिलों की 122 सीटों के 1302 प्रत्याशियों की क‍िस्‍मत का फैसला होगा। इसमें 12 मंत्री भी शामिल हैं। मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं। इस लाइव ब्लॉग में बिहार चुनाव की पल-पल की जानकारी आपको दे रहे हैं, तो ताजा अपडेट के लिए बने रहें दैनिक जागरण के साथ

सासाराम के निर्दलीय प्रत्याशी पर FIR दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला

सासाराम के निर्दलीय प्रत्याशी विवेक कुमार उर्फ डब्लू भैया पर आदर्श आचार संहिता के तहत प्राथमिक दर्ज की गई है। एसपी रोहतास रोशन कुमार ने इसकी जानकारी दी। निर्दलीय प्रत्याशी सासाराम नगर निगम की मेयर काजल कुमारी के रिश्ते में देवर बताए जाते हैं।

बुजुर्ग महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर किया मतदान

blog images

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग के लिए मतदाता का उत्साह दिखाई दे रहा है। ऐसी ही दो तस्वीरें सामने आई हैं। पहली तस्वीर में कटिहार में 111 नंबर मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए 90 वर्षीय महिला हमिदिया (बाएं तरफ की तस्वीर) पहुंचीं। उन्हें दो लोगों ने सहारा देकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया। वहीं दूसरी ओर बांका में 103 वर्षीय रेणु वाला दास (दाएं तरफ की तस्वीर) मतदान के लिए अपने पुत्र के साथ पहुंची थीं। दास के पुत्र ने उन्हें अपनी गोद उठा रखा था।

 बोधगया विधानसभा क्षेत्र में बौद्ध भिक्षुओं ने किया मतदान

blog images

बिहार बीजपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने परिवार संग डाला वोट

blog images

मल्लिकार्जुन खरगे ने भी मतदान की अपील

बिहार चुनाव में मतदान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सोशल मीडियाा पर लोगों से ज्यादा से ज्यादाा मतदान करने की अपील की है।

11 Nov 202510:00:21 AM

प्रियंका गांधी ने की मतदान की अपील

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बिहार चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- बिहार में आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है। मैं प्रदेश के सभी भाइयों, बहनों से अपील करती हूं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य व उद्योग के लिए, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए, बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट कीजिए और एक ऐसी सरकार बनाइए जो समर्पित होकर आपके लिए काम करे।