पुलिस लाईन में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

- सहारनपुर में पुलिस लाईन में तू-तू, मैं-मैं करते दोनों पक्ष।
सहारनपुर। रिजर्व पुलिस लाइन में उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया, जब प्रेमी संग फरार हुई पत्नी कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस लाईन आए परिजनों के हत्थे चढ़ गए। फरार महिला का पति एसएसपी कार्यालय शिकायती पत्र लेकर पहुचा था, तभी पुलिस लाईन में ही उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ खड़ी थी। जिस पर दोनों पक्षों मे जमकर हंगामा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सरसावा के ग्राम सरसोहेड़ी निवासी राहुल कुमार पुत्र मनोज कुमार अपने साले और बहन के साथ पुलिस लाइन में अपनी पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायती पत्र लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा था। जब वो शिकायती पत्र देकर बाहर आया तो उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया। दोनों पक्षों के बीच पहले तो गाली गलौच हुई। बाद में एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू शुरू हो गई।
ग्राम सरसोहेडी निवासी राहुल कुमार ने बताया कि उसका विवाह मधु के साथ 21 नवम्बर 2020 को हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुआ था। विवाह के बाद उसके साथ एक हादसा हो गया जिसमें उसका पैर खराब हो गया था जिस कारण उसकी पत्नी उसे छोडक़र रूपए व जेवरात लेगकर घर से फरार हो गई थी। इसी सम्बंध में आज एसएसपी को शिकायती पत्र लेकर आये थे तो पत्नी अपने प्रमी के साथ मिली और विवाद हो गया। पत्नी की हर इच्छा पूरी की गई परंतु इसका शादी से पहलें ही अपनी प्रेमी. से चक्कर चल रहा था जिस कारण वह उसे छोडक़र फरार हो गई थी। विवाद के बीच महिला ने बताया कि शादी के बाद उसका पति बाप नहीं बन पाया और नशा करता था। पीडि़त की पत्नी ने बताया कि जब औलाद नहीं हुई तो बच्चे का दबाव बनाया गया। महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि वह और उसके ससुराल पक्ष के लोग जब पति बाप नहीं बन पाया और ना में मां बन पाई और अब मुझ पर दबाव बनाया जा रहा था कि मेरे चाचा के लडक़ों के साथ सो। मैं क्यों सोउं। दूसरो के साथ सोने से अच्छा अपने प्रेमी के साथ ही ठीक हूं।
महिला ने बताया कि ससुराल पक्ष को इन्हे मेरे प्रेमी के बारे में पता था। उन्होंने मेरे पति से मुलाकात की और उसे घर बुलाते थे तो फिर मैं अपने प्रेमी के सात ही रहूंगी। घंटों विवाद के बाद दोनों पक्ष चले गए। विवाद के बीच महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला से जेवरात उतारने के लिए कहा तो महिला ने अपने जेवरात उताकर दे दिए।
