बदलापुर मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, दो जजों की बेंच कर रही है मामले की सुनवाई

बदलापुर मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, दो जजों की बेंच कर रही है मामले की सुनवाई

महाराष्ट्र के बदलापुर में नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। आज इस मामले पर सुनवाई हो रही है। जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की बेंच सुनवाई कर रही है। बदलापुर में एक स्कूल में सफाईकर्मी पर दो बच्चियों का यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं। इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फूटा है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लोग धरने पर बैठे हुए हैं।

बदलापुर के स्कूल में दो बच्चियों का शोषण

बदलापुर के एक स्कूल में 23 साल के सफाईकर्मी ने दो नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण किया। इस मामले में दोनों लड़कियों के माता-पिता ने एक दिन बाद शिकायत दर्ज कराई। माता-पिता के आरोप के अनुसार पुलिस ने 12 घंटे बाद एफआईआर दर्ज की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, स्कूल प्रशासन पर मामले को दबाने के आरोप लगे हैं। स्कूल के सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं कर रहे थे और लड़कियों के वॉशरूम में भी सफाई के लिए पुरुषकर्मी को रखा गया था, जिसने नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण किया।

आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा के निर्देश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और कठोर से कठोर कानूनी धारा लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही इस केस को फास्ट ट्रैक पर लिए जाने की भी सूचना दी गई है। सीएम शिंदे कहा, “इस केस में हम स्पेशल पीपी अप्वॉइंट कर रहे हैं। SIT का भी निर्माण किया गया है। लोगों ने बताया कि पुलिस ने भी इसमें गड़बड़ी की है तो हमने पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और दूसरे कर्मचारियों को निलंबित किया है। सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। जो भी जरूरत होगी सरकार पूरा करेगी। संस्था चालक की जांच करने के भी आदेश दिए हैं। बच्चियों को हैंडल करने के लिए महिलाएं ही चाहिए और जो लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं उस हर संस्था पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।”