इधर महाराष्ट्र में मंत्रालयों का बंटवारा, उधर दिल्ली में चाचा शरद से मिलने पहुंचे अजित पवार
नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। सीएम पद पर बात बनने के बाद अब मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची जारी है। इस बीच आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार अपनी पत्नी और प्रफुल्ल पटेल सहित पार्टी के कई नेताओं के साथ शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे।
अजित पवार के शरद पवार से मिलने की खबर से महाराष्ट्र की राजनीति और गर्मा गई है।
अजित पवार ने बताया मुलाकात की वजह
दरअसल, आज शरद पवार का 84वां जन्मदिन है। अजित पवार ने कहा कि उन्होंने ये मुलाकात अपने चाचा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने और उनसे आशीर्वाद लेने के लिए की थी।
मुलाकात के बाद क्या बोले अजित पवार?
अजित पवार ने मुलाकात के बाद कहा कि उनकी इस मुलाकात में कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। हालांकि, दोनों नेताओं की ये मुलाकात काफी देर तक हुई।