राहुल गांधी के असम में CAA न लागू करने के बयान पर हंसे हेमंत बिस्वा सरमा

गुवाहाटी : असम में 126 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 27 मार्च से शुरू होंगे। यह चुनाव तीन चरणों में होंगे। वहीं, चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गया है। असम के मंत्री और भाजपा नेता हेमंत बिस्वा सरमा आए दिन विपक्ष को घेरते हैं। एक बार फिर उन्होंने राज्य में अपनी जीत निश्चित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला।
सरमा ने एएनआइ से बात करते हुए कहा, ‘पहले चरण में, हम 47 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और हमें इस चरण में 45-46 सीटें जीतने की उम्मीद है।’
इसके अलावा उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब सत्ता में थे तो केवल 96 रुपये का भुगतान करते थे। आज हम 218 रुपये का भुगतान कर रहे हैं। यह बात उन्होंने बीते दिन दिए राहुल गांधी के जवाब में कही। राहुल गांधी ने शुक्रवार को डिब्रूगढ़ में कहा था, ‘भाजपा ने 351 रुपये का वादा किया, लेकिन असम के चाय श्रमिकों को 167 रुपये दिए। मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलता। आज, हम आपको 5 गारंटी देते हैं- चाय श्रमिकों के लिए 365 रुपये, हम सीएए के खिलाफ खड़े होंगे, 5 लाख नौकरियां, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और गृहिणियों के लिए 2000 रुपये प्रदान करेंगे।’
वहीं, हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर हमला बोला। कांग्रेस ने कहा था कि वे सत्ता में आते हैं तो राज्य में सीएए को लागू नहीं होने देंगे। इस पर सरमा प्रतिक्रिया देते हुए हंसने लगे और कहा, ‘मुझे लगता है कि संसद में उनके पास भारी बहुमत है और वे फैसला कर सकते हैं।’ उनके द्वारा कांग्रेस पर कटाक्ष किया गया।
बीते दिन भी सरमा ने कांग्रेस पर हमला बोला था। कहा था कि कांग्रेस और AIUDF गठबंधन असम की संस्कृति के लिए खतरा है। बता दें कि असम की 1532 विधान सभा में कुल 2,32,44,454 मतदाता वोट डालेंगे।