Hema Malini ने अपनी डेटिंग को लेकर किया खुलासा, धर्मेंद्र से अकेले मिलने से रोकने के लिए उनके पिता करते थे ये काम
नई दिल्ली । बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी और एक्टर धर्मेंद्र की आइकॉनिक जोड़ी को आज भी फैंस बेहद पसंद करते हैं। दोनों की लव स्टोरी के किस्से आज भी बी-टाउन में फेमस हैं। कुछ ऐसे ही दिलचस्प किस्सों का खुलासा हेमा ने ‘इंडियन आइडल 12’ के सेट पर किया। हेमा मालिनी इस सप्ताह ‘इंडियन आइडल 12’ के सेट की शोभा बढ़ाने शो पर पहुंचेगीं। इस दौरान वह अपनी परफॉर्मेंस के साथ ही धर्मेंद्र के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में कई किस्से भी शेयर करेंगी।
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी इस वीक आने वाले ‘इंडियन आइडल 12’ के सेट पर बतौर गेस्ट बनकर शिकरत करेंगी। वहीं शो की में वह एक शॉर्ट परफॉर्मेंस भी देगीं। इस दौरान हेमा ने धर्मेंद्र संग अपने डेटिंग टाइम को याद किया। हेमा ने बताया, ‘आमतौर पर उनकी मां या फिर चाची शूटिंग में उनके साथ सेट पर होती थीं। लेकिन एक गाने की शूटिंग के दौरान उनके पिता साथ थे। ऐसा इसलिए ताकि वह धरम जी के साथ अकेले में समय न बिता सकें। उनके पिता को चिंता थी और वह जानते थे कि वे दोस्त हैं।’ यहीं नहीं हेमा ने आगे बताया, ‘उन्हें आज भी याद है जब वो किसी फिल्म की शूटिंग के लिए गाड़ी में जाते थे तो मेरे पिता तुरंत मेरे बगल में बैठ जाते थे ताकि धमर जी न बैठ सकें। लेकिन धरम जी भी कम नहीं थे, वे अगली सीट पर बैठ जाते थे।’
यही नहीं हेमा मालिनी ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ के बारे में भी बात की। उन्होंने क्लासिक सान्ग ‘जब तक है जान’ के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वह प्लास्टिक पर डांस कर रही थीं। लेकिन पूरे गाने में एक्सप्रेशंस मुख्य आकर्षण था। उन्होंने यहां तक कहा कि, यह उनके द्वारा निभाई गई ‘सबसे कठिन भूमिका’ थी।
हेमा ने बताया कि, ‘शोले एक कालजयी फिल्म है, इस फिल्म में उन्होंने ‘बसंती’ का रोल निभाया था, जो कि उनके करियर की सबसे कठिन भूमिकाओं में से एक थी। इस फिल्म की शूटिंग मई के महीने में बैंगलोर में हुई थी। फर्श हमेशा बहुत गर्म था और नंगे पांव चलना बहुत मुश्किल था, खासकर जब आप दोपहर में शूटिंग कर रहे हों। ऐसी हालत ने शूटिंग को सामान्य से थोड़ा मुश्किल बना दिया था।’