कोरोना काल में गरीबो की ज्यादा से ज्यादा करें मदद: गजराज राणा

कोरोना काल में गरीबो की ज्यादा से ज्यादा करें मदद: गजराज राणा
Gajraj Rana
  • दिशा संस्था ने संपन्न व्यक्तियों व जनप्रतिनिधियों से की अपील

देवबंद [24CN] : सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था दिशा के पदाधिकारियों ने कोरोना के इस संकट काल में सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों से गरीबों की मदद करने का आह्वान किया है।

बुधवार को शिक्षक नगर में हुई संस्था की बैठक में संरक्षक गजराज राणा और अध्यक्ष बिजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार अपना काम कर रही है। ऐसे में समाजसेवी संगठन व जनप्रतिनिधियों के अलावा संपन्न व्यक्ति पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने अपने स्तर से लोगों की मदद को आगे आएं। कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचाव को मास्क, सैनेटाइजर, दवाई के साथ ही भोजन आदि का गरीबों व असहायों में वितरण किया जाए। कुछ ऐसे जरूरतमंद लोग जो किसी से मदद मांगने में शर्मिंदगी महसूस करते है, ऐसे लोगों को भी ढ़ूढकर उन तक मदद पहुंचाई जाए।

रेणुका चैहान ने कहा कि कुछ स्वार्थी लोग हॉस्पिटल, दवाई, ऑक्सीजन, राशन, वैक्सिन समेत अन्य चीजों की कालाबाजारी कर अपना पेट भर रहे हैं। प्रशासन को ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।


विडियों समाचार