मौसम की मार: पहाड़ों में जमकर बर्फबारी, हिमखंड ने रोका चिनाब का रास्ता, 15 ट्रेनें लेट

  • 359 सड़कें बंद हुईं बफबारी के चलते हिमाचल प्रदेश में
  • 100 से अधिक हाईवे और संपर्क मार्ग बंद जम्मू-श्रीनगर में
  • खराब मौसम के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द
  • 250 गांवों में पहले गिरी बर्फ पर फिर बर्फबारी उत्तराखंड में
  • 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ से कई जगह बर्फबारी, बारिश

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश लोगों की मुसीबत बन गई है। वहीं, मैदानी इलाकों में फिर ठिठुरन बढ़ गई है। हिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी के बाद कई जगह भूस्खलन से 359 सड़कें बंद हैं। लाहौल में हिमखंड गिरने से चिनाब नदी का प्रवाह रुक गया। मौसम विभाग के अनुसार, मौसम की मार से फिलहाल अगले दो दिनों तक राहत मिलने के आसार नहीं हैं

जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद हो गया है और श्रीनगर एयपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। उत्तराखंड के सैकड़ों गांवों में पहले से जमी बर्फ के बीच सोमवार को फिर बर्फबारी हुई। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

लाहौल घाटी के ठोलंग गांव के नजदीक वामतट की पहाड़ी पर मिजली नाला में हिमखंड गिरने से चिनाब नदी का बहाव पांच घंटे रुका रहा।  मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर भूस्खलन में सैकड़ों सैलानी फंस गए। चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर चट्टानें गिरने से सड़क एक घंटा बाधित रही। सोमवार को प्रदेश में 359 सड़कें बंद रहीं। इस बीच, 16 जनवरी को भी भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। लोनिवि को 8 दिनों में लगभग 107 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

देरी से चल रहीं ट्रेनें
उत्तर रेलवे क्षेत्र में कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

Content retrieved from: https://www.amarujala.com/india-news/weather-report-heavy-snowfall-in-mountains-chenab-river-stopped-from-snowfall-in-lahaul-live-update.