सरसावा में दिल दहला देने वाली वारदात, पांच लोगों की गोली मारकर हत्या

सरसावा में दिल दहला देने वाली वारदात, पांच लोगों की गोली मारकर हत्या
  • इलाके में हड़कंप- पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद।

सरसावा: सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र स्थित कौशिक बिहार कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ही मकान के कमरे में एक साथ पांच लोगों के शव मिले।मृतकों की पहचान अशोक, अजिता, कार्तिक, विद्यावती और देव के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में मौत का कारण गोली लगना बताया जा रहा है। जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है।

सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। एसपी देहात सागर जैन भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके को सील कर जांच शुरू कर दिया है।

पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों की प्राथमिक जांच के बाद माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।


Leave a Reply