नीट परीक्षा मामले में आज SC में सुनवाई, कोर्ट दे सकता है विस्तृत आदेश
देश की सर्वोच्च अदालत आज NEET-UG परीक्षा पर आज बड़ा फैसला सुना सकती है. कयास लगाया जा रहा है कि, सुप्रीम कोर्ट आज विवादों से घिरी NEET-UG परीक्षा को रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग करने वाली याचिकाओं को खारिज करने का कारण बताते हुए विस्तृत फैसला सुनाएगा.
बता दें कि, मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. की अगुवाई वाली पीठ चंद्रचूड़ ने जस्टिस जे.बी. पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा के साथ पेपर लीक के आरोपों के बाद परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए NEET-UG 2024 की दोबारा परीक्षा कराने की मांग करने वाली याचिकाओं पर पिछले महीने अंतरिम फैसला सुनाया था.
क्या है विवाद?
गौरतलब है कि, MBBS, BDS और AYUSH जैसे प्रतिष्ठित पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए 23 लाख से अधिक छात्र NEET-UG 2024 के लिए उपस्थित हुए थे. 5 मई को आयोजित इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर कदाचार देखा गया, जिसके बाद ये विवादों से घिर गई. इसके कारण NTA और BJP की नेतृत्व वाली NDA सरकार को कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा, जिसके तहत सड़कों और संसद दोनों में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ.
13 के खिलाफ चार्जशीट दायर
मालूम हो कि, सीबीआई ने पेपर लीक मामले में अपनी पहली चार्जशीट दायर की है, जिसमें 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है. पहली चार्जशीट में जिन लोगों के नाम हैं उनमें नीतीश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यादवेंदु, आशुतोष कुमार-1, रोशन कुमार, मनीष प्रकाश, आशुतोष कुमार-2, अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार और आयुष राज का नाम शामिल हैं.