स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जारी किया ‘आयुष स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को ‘आयुष स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल’ जारी किया है। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल रिलीज किया है।
जुलाई तक 25 करोड़ लोगों को मिल जाएगी कोरोना वैक्सीन
इससे पहले रविवार को स्वास्थ्य मंत्री राहत भरी खबर देते हुए कहा था कि अगले साल जुलाई तक देश की 25 करोड़ आबादी को वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी। उनके मुताबिक देश में कोरोना वैक्सीन की 40 से 50 करोड़ खुराक आने और 20 से 25 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो जाने का अनुमान है। टीकाकरण के लिए राज्य सरकारों से अक्टूबर के आखिर तक प्राथमिकता सूची लेने के लिए फॉर्मेट तैयार हो रहा है। रविवार को वो सोशल मीडिया फॉलोअर्स के साथ ‘संडे संवाद’ प्लेटफॉर्म पर चर्चा के दौरान टीकाकरण से जुड़ी कई जानकारियां साझा कर रहे थे तभी उन्होंने यह भी जानकारी दी।