मेरठ में स्वास्थ्य विभाग की टीम को बनाया बंधक, महिला कर्मियों के साथ की अभद्रता

मेरठ में लिसाड़ीगेट के रसीद नगर ढलाई वाली गली में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को कुछ लोगों ने बंधक बनाकर अभद्रता की। महिला स्वास्थ्य कर्मियों से गाली गलौज कर आरोप लगाया कि ये लोग एनआरसी की जांच के लिए आए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टीम को छुड़ाया।

कोरोना के संदिग्ध मरीजों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लिसाड़ीगेट पहुंची थी। टीम घरों में जाकर विदेश से आने वाले लोगों के संबंध में पूछताछ कर रही थी। रसीद नगर ढलाई वाली गली में शकूरनगर हेल्थ पोस्ट की टीम में शामिल स्वास्थ्य कर्मी हिना और मो. अनीस पहुंचे। वह पूछताछ कर रहे थे, इसी दौरान एक युवक ने अफवाह फैला दी कि टीम एनआरसी के बारे में जानकारी करने आई है।

इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए और हंगामा शुरू कर दिया। टीम ने उक्त युवक की वीडियो बना ली तो उसने फोन छीन लिया। बाद में फोन वहीं फेंककर भाग गया।

सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला का कहना है कि बंधक बनाए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर गई और कर्मचारियों को वहां से निकाला। तहरीर आने पर पूरे मामले की जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


विडियों समाचार