शिविर में की ६० वाहन चालकों के स्वास्थ्य की जांच

शिविर में की ६० वाहन चालकों के स्वास्थ्य की जांच
  • सहारनपुर में स्वास्थ्य शिविर में वाहन चालकों के स्वास्थ्य की जांच करते चिकित्सक।

सहारनपुर [24CN]। यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे यातायात माह के दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रोडवेज बसों के चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस उपाधीक्षक यातायात चित्रांशु गौतम व यातायात प्रभारी सुधीर कुमार द्वारा रोडवेज वर्कशॉप में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 60 वाहन चालकों के रक्तचाप, मधुमेह व नेत्रों का परीक्षण किया।

शिविर में वाहन चालकों को सम्बोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक यातायात चित्रांशु गौतम व यातायात प्रभारी सुधीर कुमार ने यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देकर यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों के पालन के अभाव में ही अनेक सड़क दुर्घटनाएं घटित होती हैं जिससे अनेक लोग असमय काल का ग्रास बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करने से अनेक निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सकती है।

इस दौरान रोडवेज बस चालकों को पम्पलेट वितरित कर यातायात के नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। इसके बाद यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर स्कूली वाहनों में ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग की चैकिंग की गई तथा यातायात के नियमों व संकेतों का अनुपालन न करने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वाहनों के चालान काटे गए।


विडियों समाचार