शिविर में की अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य की जांच
सहारनपुर [24CN] । सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 100 से अधिक अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। सिविल बार प्रांगण में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान व सचिव राजीव गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। शिविर को सम्बोधित करते हुए सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह सम्भव है।
उन्होंने अधिक से अधिक अधिवक्ताओं से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने का आह्वान किया। फिटनेस कोच नदीम हुसैन, नौशाद अली व फैसल सलमानी ने कहा कि उनके द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों में सभी के लिए हमेशा दरवाजे खुले हुए हैं। शिविर में 100 से अधिक अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें यथायोग्य सलाह व सुझाव प्रदान किए गए। इस दौरान नरेंद्र कौशिक, अक्षयमित्र वत्स, मुनव्वर खान, अशोक पोसवाल, मनमोहन जुनेजा, फैजान अली, महेश गुप्ता, एजाज, राव खालिद, अरशद अली जैदी, जमाल साबरी, नितिन शर्मा, अभय सैनी, हेमंत मित्तल, वरीसा, आरिफ, आजम, अयान, अमान आदि मौजूद रहे।