विभागाध्यक्ष कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें – मुख्य विकास अधिकारी

  • कल्याणकारी योजनाओं की आमजन तक जानकारी पहुंचायें – प्रणय सिंह

सहारनपुर [24CN] । मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रणय सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए है कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें।

उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिले इसके लिए तहसील, ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभागों से सम्बधिंत वर्तमान सरकार के चार वर्ष की उपलब्धियों के सम्बन्ध में किये गये कार्यों की भी जानकारी दें।

श्री प्रणय सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा अपने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध न कराये जाने के सम्बन्ध में जन प्रतिनधियों तथा अन्य लाभार्थियों से बार-बार इस बात की शिकायत प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग के द्वारा लाभार्थियो को योजनाओं की जानकारी न दिये जाने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बधिंत के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी का प्रयास होना चाहिए कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहने पाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने विभागों की 04 वर्षीय उपलब्धियों के बारे में तथा विशेष उपलब्धियों के सम्बंध में पत्रकार वार्ताएं आयोजित करें। स्थानीय स्तर पर योजनाओ के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करें। ताकि लाभर्थियों द्वारा इन योजनाओ का लाभ प्राप्त किया जा सके। उन्होने कहा कि उक्त आदेशो का कडाई से अनुपालन किया जाये।


विडियों समाचार