शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायर्नमेंटल साइंसेज एवं स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायर्नमेंटल साइंसेज एवं स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन

गंगोह [24CN]: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 29-11-2024, दिन शुक्रवार को स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायर्नमेंटल साइंसेज एवं स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग ने “अभिनंदन” थीम के साथ सामूहिक रूप से फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। इस फ्रेशर पार्टी में द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल व विभागध्यक्ष डॉ. विकास पँवार ने माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र कुमार जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल विभागध्यक्ष डॉ. विकास पँवार ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया एवं डॉ. शिवानी, डॉ. करुणा अग्रवाल एवं बद्रीश तिवारी ने कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में मंच संचालन छात्र आर्यन चौधरी व छात्रा तनवी शर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायर्नमेंटल साइंसेज एवं स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग के छात्रों ने नृत्य, गीत व प्रहसन प्रस्तुत कर समारोह को यादगार बनाया। इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं ने अनेक खेलो जैसे म्यूजिकल चेयर, क्विज़ आदि का आनंद भी लिया। इस अवसर पर प्रथम वर्ष के छात्रों ने भी कार्यक्रम में अनेक प्रस्तुतियों से सभी को मनमुग्ध किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायर्नमेंटल साइंसेज विभाग के प्रथम वर्ष से मिस्टर फ्रेशर पियूष व स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग के प्रथम वर्ष से मिस फ्रेशर पारुल को चुना गया। मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर का चुनाव निर्णायक मंडल डॉ. महेन्द्रू व डॉ. करुणा अग्रवाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों व छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह द्वारा मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर को पुरस्कृत किया गया।

डॉ. विकास पँवार ने कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का आभार व्यक्त एवं धन्यवाद प्रकट किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में जूही अग्रवाल, अमित तोमर, दीपक कुमार, आदेश, रोहित, नीरज, अभिषेक, विकास कुमार आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।


विडियों समाचार