शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर हवन पूजन का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर हवन पूजन का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 17-09-2025 दिन बुधवार को मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पुरे विधि-विधान से हवन पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो०(डॉ०) रणजीत सिंह व उपस्थित शिक्षकगण ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की। विश्वकर्मा जयंती पर पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्त्व माना जाता है, भगवान विश्वकर्मा जी को यंत्रों का देवता भी माना गया है। सम्पूर्ण सृष्टि में जो भी चीजें सृजनात्मक हैं, सब भगवान विश्वकर्मा की देन है। इस कारण से किसी कार्य के निर्माण और सृजन से जुड़े हुए लोग इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करते हैं।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो०(डॉ०) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्पी माना जाता है। उनका पूजन समस्त मानव जाति को प्राकृतिक एवं सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। इस विशेष दिन पर, हम उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं और अपने पेशेवर जीवन में उत्कृष्टता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर मैकेनिकल विभाग में मशीनी उपकरणों एवं औजारों की भी पूजा की गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रो०(डॉ०) तरुण शर्मा, डॉ० नवीन कुमार, डॉ० विश्वास कुमार, डॉ० अनिल रॉयल, अजय शर्मा, अनिल जोशी, संदीप कुमार, वित्त लेखा अधिकारी जसवीर सिंह व विश्वविद्यालय के छात्र आदि उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia