बालाजी धाम में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया हवन-यज्ञ

बालाजी धाम में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया हवन-यज्ञ
  • सहारनपुर में श्री बालाजी धाम में हवन-यज्ञ करते श्रद्धालु।

सहारनपुर [24CN]। आने वाली 14 फरवरी 2022 को राजीव गुम्बर के पक्ष में भारी मतों से विजय होने की मंगल कामना को लेकर एवं प्रदेश में योगी सरकार पुन: बनने की भावनाओं के साथ मंडल परिवार के सभी पदाधिकारियों द्वारा श्री बाला महाराज का हवन यज्ञ बड़े ही श्रद्धा पूर्वक हर्षोल्लास के साथ किया गया।

समिति परिवार के मण्डल अध्यक्ष राजा जैन ने बताया कि राजीव गुम्बर जो कि विधानसभा के प्रत्याशी है, एवं समिति के संरक्षक भी है, उनके लिए समिति परिवार के सभी पदाधिकारीयों द्वारा श्री बाला जी महाराज का हवनयज्ञ यगाचार्य पंडित परीक्षित पोखरियाल द्वारा श्री हरनाम दास लोहटिया बाला जी मंदिर शास्त्री मार्किट में किया गया।। हवन यज्ञ में अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष कमल चुग, दीपक जैन (पूर्व अध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा), मानसिंह जैन, मनोज जैन, प्रवीण वर्मा, विपुल जैन, सरदार आशुतोष, विनय जैन, पारस बाठला,आलोक जैन, मोहित जैन (आरा मशीन), प्रिंस रेलिया, एवं समिति के अध्यक्ष राजा जैन महामंत्री अभिषेक जैन कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल प्रभारी हर्षित गोयल,संयोजक दीपक गुप्ता आदि ने मिलकर हवन यज्ञ संपन्न कराया। अध्यक्ष राजा जैन ने बताया चुनाव आयोग के अनुसार अंतिम दिन प्रचार होने के कारण राजीव गुम्बर की व्यस्तता अधिक होने के कारण उन्होंने श्री बाला जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।

समिति परिवार उनका आभार व्यक्त करता है कि वह प्रचार के अंतिम दिन बहुत ज्यादा व्यस्त होने के कारण भी श्री बाला जी महाराज का आशीर्वाद लेने मंदिर प्रांगण में पहुंचे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजा जैन, महामंत्री अभिषेक जैन, कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, प्रभारी हर्षित गोयल, कार्यक्रम संयोजक दीपक गुप्ता, पुनीत जैन, सन्दीप अग्रवाल, आदित्य गुप्ता, आशीष प्रकाश गुप्ता, अतुल जैन, राज अरोडा, मनीष गुप्ता, सचिन गोयल मौजूद रहे।