शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर हवन व विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन
गंगोह [24CN] : दिनांक 18-11-2025 दिन मंगलवार को शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुंवर शेखर विजेंद्र मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस द्वारा आयोजित 8वें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस को शोभित विश्वविद्यालय के प्रांगण में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें स्कूल आफ नेचुरोपैथी द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के प्रांगण में हवन के आयोजन से किया गया। जिसमे शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर, डॉ. शिबा झा, योग कोर्डिनेटर प्रदीप शर्मा, डॉ. कुलतार सिंह, एस्टेट ऑफिसर गौरव मित्तल और अन्य शिक्षकगण हवन में उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे डॉ. शिबा झा ने सभा में उपस्थित गणमान्यों, छात्र एवं छात्राओं को प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व, उसके विभिन्न उपचार-पद्धतियों तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। तत्पश्चात नेचुरोपैथी फूड फेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें बीएनवाईएस के विद्यार्थियों ने विभिन्न तरह के नेचुरोपैथी व्यंजन बनाए। ततपश्चात नेचुरोपैथी पर एक क्विज प्रतियोगिता कराई गई जिसमे बीएनवाईएस तृतीय वर्ष के छात्र विजेता रहे। इसके बाद बीएनवाईएस चतुर्थ वर्ष के छात्र आदित्य शर्मा, मानसी सैनी, सिमरन कौर, हनी त्यागी ने नैचुरोपैथी एक्यूप्रेशर और एक्युपंचर पर प्रस्तुति दी। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भारतीय प्राकृतिक चिकित्सकों के योगदान और जीवन पर वक्तव्य भी दिया गया। पूरे कार्यक्रम मे डॉ. शीबा झा, प्रदीप शर्मा, चंचल सूर्यवंशी, डॉ. वंशिका, डॉ. अदिति का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने अपने उध्बोधन में कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा न केवल रोगों के उपचार में सहायक होती है, बल्कि शरीर की स्व-उपचार क्षमता को बढ़ाकर स्वस्थ एवं संतुलित जीवनशैली के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने यह भी बताया कि आज की तनावपूर्ण जीवनशैली में प्राकृतिक उपचार पद्धतियाँ सरल, सुरक्षित और प्रभावी विकल्प के रूप में उभर रही हैं।
कार्यक्रम के अंत में योग कोर्डिनेटर प्रदीप शर्मा ने मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर का धन्यवाद प्रेषित किया।
इस अवसर पर प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार, अजय शर्मा, डॉ. शिवानी, डॉ. करुणा अग्रवाल और जूही अग्रवाल व कुंवर शेखर विजेंद्र मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस के सभी शिक्षकगणों का पूर्ण सहयोग रहा।
