हाथरस कांड का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, यूपी DGP को नोटिस जारी
लखनऊ: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने हाथरस दुष्कर्म मामले में देश के चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजों को खत लिखकर इस पर संज्ञान लेने को कहा है। स्वाति मालीवाल ने खत लिखकर अपील की है कि अदालत इस मामले का संज्ञान ले और गलत काम करने वाले अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई हो। इसके साथ ही दुष्कर्म के आरोपियों को सख्त सजा मिले और ऐसे मामलों में सजा के लिए एक निश्चित प्रावधान हो जिससे आरोपियों को कड़ी सजा मिले। वही मामले को सुप्रीम कोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डी जीपी को नोटि जारी कर दिया।
बता दें बीती रात पुलिसवालों ने घरवालों की बिना सहमति और मौजूदगी के खुद पुलिसवालों ने उस लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया। जिससे लोगों में भारी गुस्सा है वे लोग लगातार कहते रहे कि रात में अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। घरवाले भी गुहार लगाते रहे कि उनकी बेटी के शव को सुबह तक उनके साथ रहने दिया जाए। उनकी मांग की थी कि मुख्यमंत्री योगी आएं और उनकी सुनवाई हो लेकिन इन सबके बीच पुलिसवालों ने एक ना सुनी।वो लाश को लेकर श्मसान चले गए। खुद पुलिसवालों ने ही चिता सजाई और उसमें आग लगा दी। उस वक्त घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था।