हाथरस गैंगरेपः UP पुलिस का अचंभित कांड, परिजनों को नसीब नहीं हुआ पीड़िता का शव

हाथरस गैंगरेपः UP पुलिस का अचंभित कांड, परिजनों को नसीब नहीं हुआ पीड़िता का शव

हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए 19 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप व उसकी मौत से देश भर में आक्रोश उबाल पर है। वहीं प्रदेश पुलिस का बेहद शर्मनाक चेहरा सामने आया है। जहां परिजनों को बिना इत्तला किए पुलिस ने पीड़िता के शव का रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया।

बता दें कि पुलिस और प्रशासन के इस शर्मनाक रवैये से परिजनों व ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। दरअसल, परिजन रात में शव का अंतिम संस्कार नहीं करना चाहते थे, जबकि पुलिस तुरंत अंतिम संस्कार कराना चाहती थी। इसके बाद आधी रात के बाद करीब 2:40 बजे बिना किसी रीति रिवाज के और परिजनों की गैरमौजूदगी में पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मृतका के चाचा भूरी सिंह ने कहा कि पुलिस दबाव बना रही थी कि शव का अंतिम संस्कार कर दें। जबकि बेटी के मां-बाप और भाई कोई भी यहां मौजूद नहीं है, वे लोग दिल्ली में ही हैं और अभी पहुंचे भी नहीं हैं। ऐसे में हम कैसे संस्कार कर देते। रात में अंतिम संस्कार न करने और परिवार का इंतजार करने की बात कहने पर पुलिस ने कहा कि अगर नहीं करोगे तो हम खुद कर देंगे इतना ही नहीं पुलिस ने कर भी दिया।


विडियों समाचार