Hathras Case Hearing: हाथरस में बूलगढ़ी कांड की सुनवाई के दौरान अलीगढ़ जेल से कोर्ट पहुंचे चारों आरोपित

Hathras Case Hearing: हाथरस में बूलगढ़ी कांड की सुनवाई के दौरान अलीगढ़ जेल से कोर्ट पहुंचे चारों आरोपित

हाथरस :  उत्तर प्रदेश को बेहद चर्चा में लाने वाले चंदपा थाना क्षेत्र के बूलगढ़ी कांड में सीबीआई की चार्जशीट पर सोमवार को हाथरस के एससी-एसटी कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है। चारों आरोपितों को सुबह अलीगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा में आज हाथरस लाया गया है। सीबीआइ की टीम भी कोर्ट में अपने अधिवक्ता के साथ पहुंची है। इस केस की जांच अधिकारी सीबीआइ की डिप्टी एसपी सीमा पाहूजा भी कोर्ट में हैं।

हाथरस के बूलगढ़ी प्रकरण में कोर्ट में दाखिल सीबीआई की चार्जशीट पर आज सुनवाई हो रही है। इस सुनवाई के दौरान चारों आरोपित कोर्ट लाए गए हैं। बहुचर्चित बूलगढ़ी कांड की सुनवाई विशेष न्यायालय अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट में हो रही है। इसके लिए अलीगढ़ जेल से चारों आरोपितों को कोर्ट लाया गया है। कोर्ट में सीबीआइ ने 18 दिसंबर को आरोप पत्र दाखिल किया था। बूलगढ़ी गांव के रवि, रामू, संदीप और लवकुश पर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया गया है। हाथरस में यह घटना 14 सितंबर को हुई थी।

हाथरस के बूलगढ़ी गांव में युवती की कथित दुष्कर्म के दौरान मारपीट के कारण मौत हो गई थी। इस मामले की जांच सीबीआइ ने की थी। सुनवाई के लिए बूलगढ़ी कांड के चारों अरोपितों को स्थानीय कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। इस न्यायालय में सीबीआइ ने 18 दिसंबर को आरोप पत्र दाखिल किया था। सीबीआइ ने 67 दिन जांच के बाद आरोप पत्र तैयार किया था। रवि, रामू, संदीप और लवकुश पर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया गया है। घटना 14 सितंबर को हुई थी। इसके चारों आरोपित तीन महीने से अलीगढ़ जेल में हैैं।

Jamia Tibbia