Hathras Accident: हाथरस हादसे में मरने वालों की संख्या हुई आठ, पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख सहम गए डॉक्टर्स
दुर्घटना वाले स्थान पर वाहनों को बचाने के लिए साइड में जगह नहीं थी। इसी के चलते भिड़ंत हो गई। इस हादसे में हादसे में चंदपा क्षेत्र के गांव कुम्हरई निवासी प्रेमा देवी, पुष्पा, ईशू (तीन माह) पुत्र जगदीश, गांव नगला ओझा निवासी नीलम देवी, एटा के सकीट थाना क्षेत्र के गांव रिवाड़ी निवासी कंटेनर चालक किशनपाल, सिकंदराराऊ के गांव रतिभानपुर निवासी मनवीर, सराय महामाई सलामतपुर निवासी रामनिवास की मंगलवार को ही मृत्यु हो गई।
कुम्हरई निवासी कुमकुम शर्मा पुत्री नेत्रपाल, राखी पत्नी जगदीश, नित्या पुत्री जगदीश, शिवानी पुत्री गुड्डू सिकंदराराऊ के गांव बारमई निवासी टीकाराम, विकास पुत्र अनिल को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। मंगलवार की देर रात टीकाराम में दम तोड़ दिया। स्वजन के मुताबिक वह लकड़ी के फर्नीचर बनाने का काम करते थे।
रोजगार मेले में शामिल होने के बाद प्रमाणपत्र लेने विकास भवन गए थे। वहां से लौटने के दौरान सिकंदराराऊ आने के लिए टाटा मैजिक लोडर में सवार हुए। हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। जेएन मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उनके तीन बेटे व एक बेटी हैं। दो बेटे अविवाहित हैं। स्वजन ने बुधवार को गांव में अंतिम संस्कार किया। अलीगढ़ में हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके सिर के दो हड्डियां टूटने की बात सामने आई है। हाथरस में भर्ती छह घायलों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
ज्यादातर लोगों के सिर की हड्डियां टूटीं
जंक्शन क्षेत्र के गांव जैतपुर पर हुए हादसे में मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को देख डॉक्टर भी हैरान रह गए। मृतकों का पोस्टमार्टम दो चिकित्सीय टीम ने किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मासूम ईशू की मृत्यु फेफड़े के फटने की वजह से हुई है। इसी के चलते उसकी नाक और मुंह से खून आया था। मनवीर की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। ज्यादातर सभी मृतकों के सिर में गंभीर चोट आई है। पुष्पा देवी और प्रेमा देवी के सिर की हड्डियां टूट गईं। गर्दन की हड्डी भी टूटी है। सीमा के सिर की हड्डी टूटी है। चालक किशनपाल के सिर की कई हड्डियां टूटी हैं। रामनिवास के आंतें फंट गई।