हरियाणा पुलिस के पहुंचने से कस्बे में मची अफरा-तफरी

हरियाणा पुलिस के पहुंचने से कस्बे में मची अफरा-तफरी
  • सहारनपुर के नानौता में मौहल्ला कानूनगोयान में हरियाणा पुलिस का विरोध करते मौहल्लेवासी।

नानौता। नगर के मौहल्ला कानूनगोयान में सुबह हरियाणा पुलिस की गाडिय़ों के अचानक पहुँचने से अफरा-तफरी फैल गई। स्थानीय पुलिस को साथ लिए बगैर पहुंची हरियाणा पुलिस लोगों के विरोध के बाद एक युवक को हिरासत में लेकर थाना नानौता पहुंची।

बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे हरियाणा के जिला गुरुग्राम अंतर्गत थाना उद्योग विहार पुलिस की दो गाडिय़ां मौहल्ला कानूनगोयान निवासी फरजंद चैधरी के घर पहुंची। जहां पुलिस ने अब्दुलरहमान उर्फ अब्दुल्ला पुत्र फरजंद को हत्या के मामले में फरार चल रहे उसके साले के संबंध में पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया। बिना स्थानीय पुलिस को साथ लिए हरियाणा पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में रोष फैल गया जिसके बाद हरियाणा पुलिस अब्दुल्ला को लेकर थाना नानौता पहुंची।

समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गये युवक से पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामला गुरुग्राम हरियाणा के थाना उद्योग विहार में हुई हत्या से जुड़ा है जिसमें अब्दुलरहमान उर्फ अब्दुल्ला का साला हत्यारोपी है। जो कि फरार चल रहा है। उसी संबंध में हरियाणा पुलिस द्वारा अब्दुल्ला से पूछताछ की जा रही है।