‘हरियाणा पूरी तरह से कर्ज में डूबा…’, अभय चौटाला ने नायब सरकार पर बोला हमला; कहा- सभी वादे भूल गई बीजेपी

‘हरियाणा पूरी तरह से कर्ज में डूबा…’, अभय चौटाला ने नायब सरकार पर बोला हमला; कहा- सभी वादे भूल गई बीजेपी
चंडीगढ़। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बने 100 दिन नहीं, बल्कि 10 साल और 100 दिन हो चुके हैं। इस अवधि में बीजेपी ने हरियाणा को पूरी तरह से गर्त में पहुंचा दिया है।उन्होंने कहा कि इन दस साल और 100 दिनों में बीजेपी ने बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, नशा, कर्ज और कानून व्यवस्था खराब करने में बढ़ोतरी की है। बिजली के रेट और कलेक्टर रेट बढ़ा दिए हैं, जिससे गरीब आदमी के लिए प्रापर्टी खरीदना महंगा हो गया है।

प्रदेश पूरी तरह से कर्ज में डूब चुका है- अभय चौटाला

चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनावों में जो वादे किए थे, उन्हें अब भूल गई है। किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदने और महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा हवा हवाई हो गया है।उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से खराब हुई 85 हजार एकड़ फसल का मुआवजा देने का वादा कहां गया है। कोर्ट बीजेपी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को पलट रही है। आज प्रदेश पूरी तरह से कर्ज में डूब चुका है और उसी कर्ज को चुकाने के लिए सरकार को कर्ज लेना पड़ रहा है।

 

नौकरियों को लेकर भी सरकार पर साधा निशाना

अभय चौटाला ने कहा कि सरकार के पास आमद बढ़ाने की कोई ठोस योजना नहीं है। हरियाणा के युवाओं को सिर्फ डी कैटेगरी की नौकरी दी जा रही है। ए और बी कैटेगरी की नौकरियां बाहर के लोगों को दी जा रही हैं।एक ही संस्थान से पढ़े आयुर्वेद के डॉक्टरों को खर्ची के पैसे लेकर डॉक्टर लगाया गया है। 100 एसडीओ सिंचाई विभाग में लगने हैं, जिनमें 90 फीसदी बाहर के हैं। सरकार ने व्यापारियों का 2500 करोड़ रूपया माफ कर दिया, लेकिन किसानों की कोई सुध सरकार नहीं ले रही है।

27 जनवरी को पूरे होंगे 100 दिन

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल के 100 दिन 27 जनवरी को पूरे होने जा रहे हैं। इन 100 दिनों में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक के बाद एक कई अहम फैसले लेकर जहां अपनी सरकार की जनता के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई है, वहीं यह संदेश देने की भी कोशिश की है कि आने वाले दिनों में भाजपा जन कल्याण के महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाली है।


विडियों समाचार