गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पतालों को हरियाणा सरकार ने स्टाफ समेत किया अधिग्रहीत

गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पतालों को हरियाणा सरकार ने स्टाफ समेत किया अधिग्रहीत

 

  • गुुरुग्राम के छह प्राइवेट अस्पतालों को हरियाणा सरकार ने किया अधिग्रहीत
  • डेडिकेटेड अस्पताल के रूप में अभी तक तैयार नहीं हुआ है मिडियोर अस्पताल
  • इन छह अस्पतालों को मिलाकर कुल छह आइसोलेशन बेड का इंतजाम किया गया
  • अस्पतालों के साथ-साथ उनके मेडिकल और अन्य स्टाफ की सेवाएं भी मांगी गई

गुरुग्राम
हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे के मद्देनजर गुरुग्राम के कई प्राइवेट अस्पतालों को अधिग्रहीत कर लिया है। इसका मतलब है कि अब इन अस्पतालों का संचालन राज्य सरकार की ओर से जिला प्रशासन करेगा। कुल छह अस्पतालों को मिलाकर 600 बेड का इंतजाम करने के लिए यह कार्रवाई की गई है। गुरुग्राम के जिलाधिकारी ने जिले के सिविल सर्जन को इन अस्पतालों को अलॉट करने का आदेश जारी कर दिया है।

दरअसल, पहले मिडियोर अस्पताल मानेसर को डेडिकेटेड अस्पताल निर्धारित किया गया था। आखिकोरी वक्त में तकनीकी कारणों से यह अस्पताल अभी तक तैयार नहीं हो पाया है। ऐसे में जिले के छह प्राइवेट अस्पतालों को अधिग्रहीत कर लिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक, अस्पतालों के साथ-साथ उनके स्टाफ को भीैं अधिग्रहीत किया गया है। यानी कि अस्पताल का संचालन भले सरकार की ओर से किया जाएगा, वहां काम करने वाले वही लोग होंगे, जो अभी कर रहे हैं।

600 बेड के आइसोलेशन सेंटर की जरूरत

जिलाधिकारी अमित खत्री के इस आदेश में कहा गया है कि तत्काल छह सौ बेड के आइसोलेशन सेंटर की जरूरत है और मिडियोर अस्पताल के तैयार होने में समय लग रहा है। ऐसे में चल-अचल संपत्ति अधिग्रहण अधिनियम (1973) के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करके इन छह अस्पतालों का अधिग्रहण किया जा रहा है। साथ ही अस्पताल के पूरे मेडिकल, पैरा मेडिकल और अन्य स्टाफ की भी सेवाएं मांगी गई हैं।

अधिग्रहीत किए गए अस्पताल:-
मेट्रो हॉस्पिटल, गुरुग्राम (100 बेड)
नारायणा हॉस्पिटल, गुरुग्राम (100 बेड)
सिग्नेचर हॉस्पिटल, गुरुग्राम (100 बेड)
डब्ल्यू प्रतीक्षा हॉस्पिटल, गुरुग्राम (100 बेड)
कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल, गुरुग्राम (100 बेड)
पार्क हॉस्पिटल, गुरुग्राम (100 बेड)


विडियों समाचार