नगर के हर्ष मित्तल ने आईईएस में दसवी रैंक हासिल कर नकुड का गौरव बढाया

नगर के हर्ष मित्तल ने आईईएस में दसवी रैंक हासिल कर नकुड का गौरव बढाया
  • हर्ष मित्तल

नकुड [इंद्रेश]। नगर के होनहार युवा हर्ष मिततल ने भारतीय इंजिनियरिगं सेवा परीक्षा में दसंवी रैंक हासिल कर नकुड का नाम रोशन किया है।

हर्ष मित्तल के पिता उमेश मिततल जनक बाजार में मेडिकल स्टोर चलाते है। शुरू से मेधावी छात्र रहे हर्ष मिततल ने बीटेक गाजियाबाद के काईट इंस्टिटयूट से की थी। हर्ष का कहना है कि आईईएस बनाना उसका सपना रहा है । परीक्षा देने के बाद उसे पूरी उम्मीद थी िकवह परीक्षा पास कर लेगा। हर्ष के पिता उमेश मिततल व मां अर्चना मिततल भी हर्ष की सफलता पर बेहद खुश है।

हर्ष मित्तल की सफलता पर ताउ मुकेश मिततल, कांग्रेस नेता चंद्रशेखर मित्तल, भाजपा नेता शिवकुमार गुप्ता , पालिकाध्यक्ष शाहनवाज खान, देवश वत्स, व मुकुल त्यागी ने बधाई दी है।