नकुड बार संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में हरपालसिंह बने अध्यक्ष

नकुड बार संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में हरपालसिंह बने अध्यक्ष
बार संघ के चुनाव में विजय के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष हरपालसिंह व अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता

नकुड [इंद्रेश]। तहसील बार ऐसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में हरपालसिंह को अघ्यक्ष व सतपालसिंह महासचिव चुने गये है।

चुनाव अधिकारी व निवर्तमान अध्यक्ष महावीरसिंह ने बताया कि कुल 106 मतो मे से 104 अधिवक्ताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एल्डर कमेटी के चैयरमैन चै0 भरत सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये महीपालसिंह , हरपालसिंह व अशोक शर्मा चुनाव लड रहे थे। हरपालसिहं को 59 मत मिले जबकि महीपालसिंह को मात्र 45 मत हासिल हुए। जिससे हरपालसिंह को 14 मतो से विजयी घोषित कर दिया गया। महीपालसिंह की हार से उनके गुट को करारा झटका लगा है। जबकि अशोक शर्मा को कोई मत नंही मिला।

महासचिव पद सतपालसिंह व विनोद कुमार राठौर में सीधा मुकाबला था। सतपालसिंह को इस चुनाव मे 63 मत मिले । जबकि विनोद राठौर को 41 मत मिले। विनोद कुमार मोहरचंद गुट से थे। जबकि सतपालसिंह महीपालसिंह के गुट के प्रत्याशी थे। इसके अलावा अल्ताफ अली को उपाध्यक्ष , अरविंद्र राठी सहसचिव, मुकेश कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष, सुशील कुमार सिनियर गवर्निगं कांउसिल, व अनिल कुमार नौटियाल, व राजकुमार चौधरी जुनियर गवर्निंग काउंसिल चुना गयां । इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता उधमसिंह प्रदीपकुमार वर्मा, रामगोपालशर्मा, मुस्लिम हनफी, रिंकु तौमर, अशोक सैनी, धनीराम सैनी, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।