हरिओम शर्मा ने दुसरी बार 98.88 फिसदी अंको के साथ क्रेक किया युजीसी नेट

हरिओम शर्मा ने दुसरी बार 98.88 फिसदी अंको के साथ क्रेक किया युजीसी नेट
  • हरिओम शर्मा

नकुड [इंद्रेश]। टाबर निवासी हरिओम शर्मा ने कामर्स विशय में युजीसी नेट क्रेक करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

हरिओम शर्मा ने यह उपलब्धि दुसरी बार हासिल की है। उसने युजीसी नेट 2023 की परीक्षा में 98.88 फिसदी अंक हासिल किये है। हरिओम शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता सत्यप्रकाश शर्मा व माता तथा गुरूजनो को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र वासियों ने उन्हे बधाई दी है।

 


विडियों समाचार