हरदोई के विधायक आशीष सिंह ने किए मां शाकम्भरी देवी के दर्शन

हरदोई के विधायक आशीष सिंह ने किए मां शाकम्भरी देवी के दर्शन
  • सहारनपुर के बेहट में हरदोई के विधायक का स्वागत करते व्यापारी।

बेहट। हरदोई के बिलग्रामदृमल्लावाँ के विधायक आशीष सिंह ‘आशू’ ने सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी मंदिर पहुंचकर माता शाकंभरी देवी के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया। जिसके बाद नगर में पहुंचने पर व्यापारी नेता अवनीश अग्रवाल के आवास पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

मंगलवार को जनपद हरदोई के बिलग्रामदृमल्लावाँ विधानसभा के लोकप्रिय एवं ऊर्जावान विधायक आशीष सिंह आशू शिवालिक पर्वतमालाओं के बीच स्थित सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी पहुंचे। जहां उन्होंने विधिवत माता शाकंभरी को प्रसाद चढ़ाकर उनके दर्शन किए ओर आशीर्वाद प्राप्त किया। माता के दर्शनों के उपरांत बेहट पहुंचने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के बेहट नगर अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी अवनीश अग्रवाल के आवास पर उनका स्नेहपूर्वक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

इस दौरान विधायक ने उपस्थित सभी लोगों से संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया। इस दौरान प्रदीप गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल सभा बेहट, भाजपा नेता मोहित जैन, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री सुधीर कर्णवाल, उमेश राजदेव, विकास गोयल युवा विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल महासभा, सचिन,मंडल मीडिया प्रभारी बेहट सचिन गर्ग ने जोरदार स्वागत किया। उनके साथ मंयक गर्ग डिप्टी मेयर सहारनपुर, देवेन्द्र गुप्ता महानगर अध्यक्ष वैश्य अग्रवाल सभा समन्वय समिति सहारनपुर, भानू अग्रवाल आदि  साथ रहे।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *