
हार्दिक पांड्या बनेंगे नंबर-1 बॉलर! एशिया कप 2025 में भुवनेश्वर कुमार को छोड़ सकते हैं पीछे

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। यह टूर्नामेंट इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास आगामी एशिया कप में नंबर एक गेंदबाज का मौका होगा। दरअसल टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल भुवनेश्वर कुमार के नाम है। लेकिन आगामी टूर्नामेंट में 3 विकेट लेते ही हार्दिक टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। हार्दिक के साथ इस रेस में अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान का नाम भी शामिल है।
टी-20 एशिया कप में हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड
टी-20 एशिया कप में भुवनेश्वर कुमार ने 6 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर 12 विकेट के साथ UAE के अमजद जावेद का नाम है। लेकिन अजमद संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में वह भुवी का रिकॉर्ड अब नहीं तोड़ पाएंगे। तीसरे नंबर पर 7 मैचों में 11 विकेट लेकर UAE के मोहम्मद नवीद हैं। वो भी रिकॉर्ड को तोड़ने की रेस से बाहर हैं। चौथे और पांचवें नंबर पर राशिद खान और हार्दिक पांड्या का नाम है। दोनों इस टूर्नामेंट में 11 विकेट ले चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ने से ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ 3 विकेट दूर हैं। अब इस टूर्नामेंट में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहता है ये देखने लायक बात होगी।
टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- भुवनेश्वर कुमार (भारत): 13 विकेट (6 मैच)
- अमजद जावेद (UAE): 12 विकेट (7 मैच)
- मोहम्मद नावेद (UAE): 11 विकेट (7 मैच)
- राशिद खान (अफगानिस्तान): 11 विकेट (8 मैच)
- हार्दिक पांड्या (भारत): 11 विकेट (8 मैच)
आखिरी बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में कब खेला गया था?
इससे पहले एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में 2022 में खेला गया था। उस टूर्नामेंट में ग्रुप टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई थी। ग्रुप स्टेज में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। वहां उन्होंने लगातार दो मैच जीतकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की की थी। लेकिन सुपर-4 में उन्हें पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस वजह से रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया उस वक्त फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी।
