एक माह की यात्रा पर कनाडा के लिए रवाना हुए हरबंस लाल जुनेजा

एक माह की यात्रा पर कनाडा के लिए रवाना हुए हरबंस लाल जुनेजा
  • सहारनपुर में कनाडा के लिए रवाना होते संत निरंकारी मंडल के पदाधिकारी।

सहारनपुर। संत निरंकारी मिशन के सहारनपुर ब्रांच संयोजक हरबंस लाल जुनेजा ने साध संगत और सतगुरु ध्निरंकार के आगे अरदास की।

मंगलवार साप्ताहिक सत्संग कार्यक्रम में देहरादून रोड पर आयोजित कार्यक्रम में श्री जुनेजा ने बताया कि वह एक महीने का विदेश यात्रा टूर पर कनाडा जाने के लिए रवाना हुए। इस मौके पर साध संगत ने उनकी सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी तथा सतगुरु से उनकी मंगलकामनाएं की। उन्होंने कहा कि सतगुरु का संदेश देश-विदेश के साथ साथ एक महीने की यात्रा पर कनाडा के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर गुलशन गुलाटी, धर्मेन्द्र अनमोल, मनमोहन कृष्ण, संजीव भंडारी, महेंद्र कोर, अनिल गुलाटी, अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia