’बिहार मे एनडीए  प्रत्याशियों की जीत पर खुशी जताई’

’बिहार मे एनडीए  प्रत्याशियों की जीत पर खुशी जताई’
  • बिहार मे एनडीए प्रत्याशियों की जीत पर खुशी जताती महिलाऐं

देवबंद [24CN] : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की बैठक मे, बिहार चुनाव मे विजयी एनडीए प्रत्याशियों की जीत की खुशी मे मिठाई खुलाकर एक दूसरे को बधाई देने के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आम आदमी की भलाई मे उठाये गये कार्यों की चर्चा की गई ।
इस अवसर पर वरिष्ट भाजपा नेत्री डा० कान्ता त्यागी ने कहॉ, कि बिहार मे एनडीए की नितीश सरकार ने जंगल राज समाप्त करके कानून का राज कायम किया तथा केन्द्र सरकार के द्वारा जनहित मे चलाई गई योजनाओ का लाभ आम आदमी तक पहुंचाया । उन्होने कहा कि लॉकडाउन के चलते बडी संख्या मे मजदूरों को अपना रोजगार छोडकर अपने घरों को आना पडा, मगर बिहार की भाजपा गठबंधन सरकार ने उनका दर्द समझा तथा उनको विभिन्न प्रकार से रोजगार उपलब्ध कराये।
महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुभलेश शर्मा ने कहॉ, कि बिहार की जनता ने नितिस सरकार के कार्यों तथा भाजपा की नीति को सही मानकर ही जिताया है । इन्होने कहॉ, कि हमे पूरा विश्वास है, कि इस बार भी बिहार मे एक बार पुनः एनडीए की ही सरकार होगी । उन्होने कहॉ, कि बिहार चुनाव के साथ ही राज्यों के उप चुनाव मे भी भभाजपा नेता की ही जीते होगी ।उन्होने कहॉ योगी जी के ओजस्वी भाषणों का भी बिहार की जनता पर अच्छा प्रभाव पडा है ।
इस अवसर पर मोर्चा की बहनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और जीत की शुभकामनाये दी है। बैठक मे मंजू शर्मा, ऊषा धीमान, कुसुम गुप्ता, गीता खुराना, रेणु दत्ता, अम्रिता सिंह, कमला देवी आदि महिलाए उपस्थित थी।बैठक की अध्यक्षता डा० कान्ता त्यागी ने संचालन कुसुम गुप्ता ने किया।

Jamia Tibbia