वाहन रैली निकालकर दी नवसंवत की शुभकामना

सहारनपुर [24CN]। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने भारतीय नववर्ष संवत् 2079 के उपलक्ष में वाहन रैली निकालकर लोगों को समाज मिलन के प्रति जागरूक किया। हिंदू जागरण मंच की जिला व महानगर इकाई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पुल खुमरान स्थित रामलीला भवन में एकत्र हुए जहां से वह दुपहिया वाहनों पर सवार होकर हिंदू जागरण प्रचंड हो, भारत देख अखंड हो, भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाते हुए जागरूकता यात्रा प्रारम्भ की।

इस दौरान उन्होंने दुकानों व वाहनों पर स्टीकर लगाए। जनजागरूकता यात्रा मोरगंज, कक्कडग़ंज, फव्वारा चौक, शहीद गंज, नेहरू मार्किट होता हुआ घंटाघर स्थित हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रांत सम्पर्क प्रमुख ठा. सूर्यकांत सिंह ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा गणित विज्ञान सहित समाज के जीवन के सभी क्षेत्रों में भारत के गौरवपूर्ण अतीत का स्मरण कराता है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारम्भ भारतीय नववर्ष मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम चंद्र का राज्याभिषेक दिवस, धर्मराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक दिवस, नवरात्रों का प्रारम्भ, महर्षि स्वामी दयानंद द्वारा आर्य समाज की स्थापना, आरएसएस के संस्थापक डा. हेडगेवार का जन्मदिवस, गुड़ीपड़वा आदि विभिन्न नामों व अनेक कारणों से प्रारम्भ होने से भारतीय नववर्ष विशिष्ट श्रेणी के पर्वो में माना जाता है। इसी कारण हिंदू जागरण मंच ने इसे राष्ट्रीय पर्वों में स्थान दिया है।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष अनिल अरोड़ा, महंत मदनदास, राजकुमार शर्मा, हर्ष डाबर, धर्मपाल कश्यप, रजत गोयल, अपनेश चौहान, राधेश्याम पुंडीर, वीरसिंह चौहान, महंत सुंदरदास, अजय पाल, मोहित कश्यप, कुलदीप राणा, रणवीर ककराला, कमल सिंह, रूपेंद्र सिंह, प्रदीप ठाकुर, दीपक कश्यप, शगुन कुमार आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia