दारुल उलूम में अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरु, पहले दिन दो हजार छात्र हुए शामिल

दारुल उलूम में विभिन्न कक्षाओं के लिए 14 सितंबर तक चलेंगी लिखित और मौखिक परीक्षा
लिखित व मौखिक परीक्षा 25 सितंबर तक चलेंगी
देवबंद। इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम में अर्द्धवार्षिक परीक्षा रविवार से शुरु हो गई। पहले दिन विभिन्न कक्षाओं के दो हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए।
सं
स्था की नवीन लाइब्रेरी के हाल में शुरु हुई लिखित व मौखिक परीक्षा 25 सितंबर तक चलेंगी। शिक्षा प्रभारी मौलाना हुसैन अहमद हरिद्वारी ने बताया कि पहले दिन अरबी कक्षा तीन, अरबी कक्षा चार, अरबी कक्षा पांच, अरबी कक्षा छह और अरबी कक्षा सात की श्रेणी के छात्रों की लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई। इसमें दो हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि छात्र अपने साथ परीक्षा हॉल में कोई किताब, सादा कागज, अखबार या किसी भी तरह की लिखावट न लाएं, परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन या स्मार्ट वॉच लाने की भी सख्त मनाही है। चेताया यदि किसी के पास मोबाइल या परीक्षा पत्र से संबंधित कोई भी लिखी हुई सामग्री पाई जाती है तो उसकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।
