‘आधा पगार तुमको, आधा हमको…’, नितिन गडकरी ने कांग्रेस नेताओं की मिमिक्री कर उड़ाया मजाक;

‘आधा पगार तुमको, आधा हमको…’, नितिन गडकरी ने कांग्रेस नेताओं की मिमिक्री कर उड़ाया मजाक;

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र के लातूर में एक चुनावी सभा में गए थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के नेताओं की मिमिक्री करते हुए उनका जमकर मजाक उड़ाया। उन्होंने कांग्रेस पर सीधा वार करते हुए कहा कि गरीबी हटाओ-गरीबी हटाओ करते हुए कुछ खास लोगों की गरीबी हटी है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के शासन में शिक्षक का आधा पगार तुमको और आधा हमको होता है। वहीं, जनता के बीच आते ही बाबा साहब अंबेडकर करने लग जाते हैं।

बता दें कि नितिन गडकरी नागपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। वहां मतदान हो चुका है। वो अपनी पार्टी और सहयोगियों के लिए अलग-अलग जगह जाकर प्रचार कर रहे हैं।

‘गरीबी के नाम पर खास लोगों की गरीबी हटी’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”न जात पर ,न बात पर, इंदिरा जी की बात पर, मोहर लगेगी हाथ पर… नेहरू जी बोले गरीबी हटाओ, इंदिरा जी बोलीं गरीबी हटाओ, राजीव जी बोले गरीबी हटाओ… फिर सोनिया जी आई और बोलीं गरीबी हटाओ, राहुल जी आये बोले गरीबी हटाओ लेकिन किसकी गरीबी हटी? इसलिए मैं यही बोलता हूं कि गरीबी किसी की नहीं हटी, कुछ खास लोगो की गरीबी हटी। किसी को इंजीनियरिंग कॉलेज, बाकि को मेडिकल बाकी को D.ED  कॉलेज, किसी को प्राथमिक स्कूल, शिक्षक का आधा पगार तुमको और आधा हमको और तुम्हारे पास आते ही बाबा साहब अंबेडकर करने लग जाते हैं।

‘कांग्रेस ने इमरजेंसी के वक्त संविधान की ऐसी-तैसी की’

लातूर में सभा के दौरान गडकरी ने कांग्रेस पर संविधान का सत्यानाश करने का आरोप भी लगाया और कहा कि कांग्रेस ने संविधान को 80 बार तोड़ने का पाप किया है। उन्होंने कहा, ये हमारे सविधान के मूल तत्व में है, हम इसको कभी नहीं बदल सकते। ये बाबा साहब ने लिखा है जो कलम है उसको बदला जा सकता है, संविधान को 80 बार तोड़ने का पाप अगर किसी ने किया, इमरजेंसी के वक्त संविधान की ऐसी-तैसी किसी ने की है, तो कांग्रेस ने की है। उन्होंने 80 बार संविधान को तोडा है और हमारे विरोध में प्रचार करते हैं।


विडियों समाचार