पटाखे की चिंगारी से आबकारी विभाग में खड़े आधा दर्जन वाहन जलकर खाक
- सहारनपुर में पटाखों की चिंगारी से जले आबकारी विभाग में खड़े वाहन।
सहारनपुर। पटाखे की चिंगारी से आबकारी विभाग में मुकदमों में खड़े आधा दर्जन वाहनों में आग लग गई जिसमें सभी वाहन जलकर खाक हो गए। सूचना पर पहुंचे अगले समय विभाग के दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया हादसे में कोई जनहानि ना होने पर लोगों ने राहत की सांस ली और विभाग अधिकारियों ने भी मौके पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
नवाबगंज चैक स्थित आबकारी विभाग के उपयुक्त कार्यालय में विगत रात्रि पटाखे की चिंगारी से आग लग गई जिसमें लगभग आधा दर्जन वाहन जलकर खाक हो गए घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि विगत रात्रि दीपावली पर्व के उपलक्ष में आतिशबाजी का दौर जारी था किसी बीच एक पटाखे की चिंगारी आबकारी विभाग के कार्यालय में खड़े मुकदमा में वाहनों पर जागीर जिससे एकाएक आग लग गई। आग से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया।
सूचना पाते ही आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल ही घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना पाते ही अग्निशमन विभाग के अधिकारी दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। एग्री सोनी विभाग के एक वाहन से आग पर नियंत्रण किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दो वाहनों को बुलाया गया था जिसमें से एक वाहन ने ही आग पर काबू पा लिया।
हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आतिशबाजी के दौरान सभी लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग में तस्करी की शराब लाने वाले वाहन मुकदमों में खड़े हैं जिसमें पटाखे की चिंगारी से आधा दर्जन वाहन जल गए हैं। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।