shobhit University Gangoh
 

आधा दर्जन व्यक्ति अकेली युवती को ले गये उसके घर से

  • युवती की माता ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में कराई रिर्पोट दर्ज

देवबंद [24CN] : आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों पर युवती को बहका फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिर्पोट दर्ज कराई।

नगर के एक मौहल्ला निवासी महिला ने बताया कि विगत 6 अगस्त को उसकी पुत्री घर में अकेली थी और घर के सभी सदस्य काम पर गये हुए थे। इसी दौरान वहां मौहल्ला सराय मालियान और हरिनगर के लगभग आधा दर्जन व्यक्ति आये और उसकी पुत्री को घर से लेकर चले गये। पीडिता ने अपनी पुत्री की सकुशल बरामदगी की पुलिस से गुहार लगाई है।

Jamia Tibbia