अनियंत्रित होकर मकान से टकरायी कार, चालक समेत आधा दर्जन घायल
बेहट। बेहट कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शाकम्भरी मार्ग पर मां शाकम्भरी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुआंे की कार सड़क किनारे बने मकान से टकराने के चलते कार में सवार छह श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए बेहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां से पांच श्रद्धालुओं की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हॉयर सैंटर रैफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा छुटमलपुर निवासी कार चालक 30 वर्षीय दीपक पुत्र नरेंद्र, 30 वर्षीय रवि पुत्र बिगार्ड़ा, 20 वर्षीय विपिन पुत्र डॉक्टर यशपाल, 18 वर्षीय विवेक पुत्र सतीश, 20 वर्षीय अर्जुन पुत्र बलवीर निवासीगण छुटमलपुर तथा ग्राम हलवाना निवासी 20 वर्षीय मोहित पुत्र सुरेंद्र सिद्धपीठ मां शाकम्भरी के दर्शन के लिए गये हुए थे।
दर्शन कर वापिस लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक मकान से जा टकराई। जिसके चलते कार में सवार सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एम्बुलंेस के कर्मचारियों ने सभी घायलों को बाहर निकालकर बेहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने पांच श्रद्धालुओं की गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।
उधर, हादसे की सूचना मिलने पर बेहट नगर पंचायत चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया तथा बेहट कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंची तथा घायलों के बारे में जानकारी ली।